
पुंछ : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार की सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें कई लोगों की जान चली गयी। बताया जा रहा है कि एक प्रइवेट बस गहरी खाई में जा गिरी जिससे 12 लोगों की जान चली गयी और 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सबसे पहले जगहीय लोग पहुंचे और हादसे में फंसे लोगों की मदद की।
घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को जगहीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि भर्ती किए गए लोगों में 5 की हालत बेहद गंभीर है। हादसा पुंछ जिले में हुआ। पूरे हादसे पर गौर करें तो पता चलता है कि तहसील मंडी के लोरेन से पुंछ जा रही बस जेके 14बी-7715 फलोरा के पास पहुंच चुकी थी इतने में ही ड्राइवर ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे बस अनियंत्रित हो गयी और खाई में गिर गयी। बताया जा रहा है कि बस को काफी नुकसान पहुंचा है। जानकारी ये भी है दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि हादसे के शिकार हुए 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी।
हादसे को लेकर जगहीय लोगों का कहना है कि ये हादसा जहां हुआ उस सड़क की मरम्मत की जा रही है और आगे ही मोड़ है जहां पहुंचते ही बस अनियंत्रण हो गयी और हादसा हो गया। हादसा इतना खतरनाक था कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। लोगों ने बताया कि कई लोग बस गिरने के बाद बाहर खून से लथपथ पाए गए।
वहीं मृतकों में से 6 की अब तक पहचान नहीं हो पायी है। मृत लोगों में जिनकी पहचान मिली है वे हैं- कादिर शेख निवासी लोरन के पुत्र चौकीदार वली मोहम्मद पुत्र, लोरन निवासी और नूर मोहम्मद के पुत्र गुलाम हसन, लोरन निवासी मोहम्मद रमजान के पुत्र एजाज अहमद, लोरन निवासी बशीर अहमद, मोहम्मद रशीद की पत्नी प्रवीण अख्तर ये भी लोरन की रहने वाली थी। इसके अलावा प्रवीण की 8 महीने की बच्ची भी इस हादसे का शिकार हो गयी।
आप इस बार के चुनाव में किसे वोट देंगे – अभी वोट करें
इस पोस्ट को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करे, और इस तरह के पोस्ट को पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट विजिट करते रहे.
No comments:
Post a Comment