
श्रावस्ती – जनपोस्ट के सिरसिया से भिनगा जाते समय बस से टक्कर लगने से महिला हुई घयाल जिसको सीएससी सिरसिया में लाते समय महिला की मौत हुई। घटना सिरसिया सूरजकुंड नाला के पास हुआ एक्सीडेंट जोकि महिला आशा बहु जिनका नाम अनिता देवी वाइफ ऑफ कैलाश कुमार जोकि ग्राम सभा गब्बापुर के रामपुर बांध के रहने वाली है।
सांसद, विधायक व डीएम ने संयुक्त रुप से पूजन कर किया हवाई पट्टी में नो फ्रिल्स एयरपोर्ट का शिलान्यास
ड्राइवर हुआ गिरफ्तार पुलिस द्वारा बस सिरसिया थाने में लाया गया बस का नंबर up 30T 3536 गाड़ी का नंबर है। जोकि महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक के बाद महिला आशा बहु अपने स्कूटर से घर जा रही थी अन नियंत्रणहोने के कारण पीछे से बस में टक्कर हुई जिससे महिला वहाँ गिर गई। तरफ दूसरी तरफ परिजनों में काफी आक्रोश है।
रिपोर्टर – प्रवीण मिश्रा/हरिशंकर तिवारी
आप इस बार के चुनाव में किसे वोट देंगे – अभी वोट करें
इस पोस्ट को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करे, और इस तरह के पोस्ट को पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट विजिट करते रहे.
No comments:
Post a Comment