
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मुख्य कोच रवि शास्त्री उन सेलिब्रिटीज में से हैं जिनका पोस्ट ट्रोलर्स के निशाने पर रहता है। जी हां, वो अपनी लगजरी लाइफस्टाइल, शराब के सेवन आदि को लेकर सोशल मीडिया पर हमेसा सुर्खियों मे बने रहते हैं। शास्त्री चाहें कुछ भी शेयर करें लेकिन ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करना नहीं छोड़ते। इसी क्रम में एक बार फिर शास्त्री ने ट्विटर पर पोस्ट किया वैसे ही ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। ऐसा ही कुछ रविवार को भी हुआ। शास्त्री ने नवरात्रि शुरु होने पर भक्ति-भाव के साथ उन्होंने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने यूजर्स को नवरात्रि की बधाई दी। लेकिन यूजर्स ने उन्हें इसके लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया।
टीम इंडिया के कोच शास्त्री ने ट्वीट कर कैप्शन में लिखा “नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर, आइए हम सब माँ दुर्गा और उनके द्वारा प्रतिपादित सभी अच्छाईयों को मिल कर मनाएं। आपको और आपके प्रियजनों को बहुत खुश नवरात्रि।” उनके इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करने के लिए ट्विटर पर लोगो ने उन्हें शराब से जोड़ते हुए लिखा “अंकल अब 9 दिन तक शराब मत पीना वरना ये पोस्ट उल्टा पड़ जाएगा। वही इस यूजर्स ने उन्हें बेवड़ा बोलते हुए लिखा “बेवड़े का अब दारू बंद।” एक यूजर ने उन्हें चुप कर पीने की सलाह भी दी। ये पहली बार नहीं है जब शास्त्री दारू को लेकर ट्रोल हुआ हैं। इस से पहले वेस्टइंडीज दौरे के दौरान उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी। तब लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।
रवि शास्त्री ने शेयर किया नवरात्रि स्पेशल पोस्ट
On the auspicious occasion of #Navratri, let us celebrate Maa Durga and all the goodness that she represents. A very happy Navratri to you and your loved ones #happynavratri pic.twitter.com/JuqzrZTJ0L
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) September 29, 2019
कुछ इस तरह ट्रोल हुए मुख्य कोच
Daru Band bewde ka!! 9 days
— J L (@jLunia) September 29, 2019
Bhai 9 din Tak chupke pina otherwise yeh post mehnga padh jaega
— TheITGuy (@theitgu86344147) September 29, 2019
आपकी जानकारी के लिए बता से की ICC वर्ल्ड कप 2019 के बाद हाल ही रवि शास्त्री को दोबारा इंडियन क्रिकेट टीम का मुख्य कोच चुना गया है। शास्त्री ने माइक हेसन और टॉम मूडी को पछाड़ते हुए एक बार फिर से विराट सेना के कोच पद को संभाला है। वहीं, सपोर्टिंग स्टाफ में गेंदबाजी कोच के पद पर भरत अरुण और फील्डिंग कोच के पद पर आर श्रीधर को बनाए रखा गया है। बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ की जगह विक्रम राठौड़ को नया कोच चुना गया है।
No comments:
Post a Comment