
बढ़ती महंगाई में अगर कहीं से थोड़े से पैसे बच जाए तो जनता को राहत मिल जाती है। सरकार कॉरपोरेट टैक्स घटाने के बाद अब इनकम टैक्स में कटौती करने की तैयारी कर रही है।
ऐसा माना जा रहा है कि सरकार दिवाली से पहले इनकम टैक्स की दरें घटा सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 5 लाख रुपए से 10 लाख तक की आय पर टैक्स 20% से घटाकर 10% किया जा सकता है। 10 लाख रुपए से ज्यादा इनकम पर 30% से घटाकर 25% करने के आसार हैं। सेस और सरचार्ज हटाने के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है। साथ ही टैक्स में छूट के कुछ विकल्प खत्म भी किए जा सकते हैं।
ख़बरों के मुताबिक वित्त मंत्रालय में इसको लेकर अब बैठकों का दौर चल रहा है। राजस्व विभाग के तहत आने वाला सीबीडीट डिपार्टमेंट, जो इनकम टैक्स से जुड़ी नीतियां तय करता है, उसकी बैठक चल रही है। जानकारी के लिए बता दें कि डायरेक्ट टैक्स में बदलाव को लेकर टास्क फोर्स ने अपनी सिफारिश पिछले महीने सौंप दी थी और उस सिफारिश को आधार बनाते हुए इसमें बदलाव की समीक्षा की जा रही है कि आखिर किस तरीके से इनकम टैक्स में बदलाव किया जाए।
इनकम टैक्स में बड़ी छूट देने के का मुख्य मकसद छोटे और मझोले टैक्सपेयर्स को राहत देना है। राहत मिलने से उनके पैकेट में ज्यादा पैसे आएंगे और ज्यादा पैसे आने से डिमांड बढ़ेगी। अभी 2.50 लाख रुपये से 5 लाख रुपये की आमदनी पर टैक्स लगता है। टास्क फोर्स की सिफारिश के मुताबिक 5 लाख रुपये से ज्यादा सालाना आमदनी हो जाए 10 लाख रुपये तक की आमदनी पर 10 फीसदी का टैक्स और 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक की आमदनी पर 20 फीसदी और 20 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये तक की आमदनी पर 30 फीसदी का टैक्स लें।
इसमें टास्क फोर्स जिसकी सिफारिश को आधार बनाया गया है। उनके सिफारिशों में सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि 5 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर आप कोई टैक्स नहीं लें। टास्क फोर्स की सिफारिश में एक महत्वपूर्ण बात कही गई है कि 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की सालाना आमदनी होती है तो 35 फीसदी का टैक्स लें। यानी इसमें एक स्लैब अतिरिक्त जोड़ा गया है। वहीं सरचार्ज हटाने की सिफारिश की गई है।
बदलते वक़्त में लोग जिन परेशानियों से गुज़रते हैं उन बातों को फिल्मों में भी पसंद करते हैं। हाल ही में फिल्म ‘उजड़ा चमन‘ का ट्रेलर रिलीज हुआ है जो…
No comments:
Post a Comment