आज एक बार फिर मै खान पान से जुडी कुछ जरुरी बातों के साथ ये नयी पोस्ट लेकर आया हूँ, इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़ते रहे ..
मुंबई: कोरोना काल मे सेलिब्स अपने फैंस तक पहुचने के लिए सोश्ल मीडिया का सहारा लेते हैं। और अपने फैंस को इंटटेन करने के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करते रहतें हैं। दरअसल इन दिनो उर्वरी अपनी एक पोस्ट के लिए काफी च्र्क्घा मे हैं।
आपको बता दें, उर्वशी रौतेला बेस्ट एक्टर के साथ साथ एक बेहतरीन क्रिकेटर भी हैं। दरअसल उर्वशी ने एक वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है इस video की खास बात ये है कि उर्वशी वीडियो में लेफ्ट और राइट, दोनों साइड से जबरदस्त अंदाज में बैटिंग कर रही हैं।
उर्वशी रौतेला
View this on Instagram
🏏⚾#queen @urvashirautela Playing #cricket 💞💞💞 #urvashirautela #urvashirautelahot #urvashians
उर्वशी रौतेला का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे हजारों बार देखा जा चुका है।
वीडियो में उर्वशी पहले बैट पकड़े नजर आ रही हैं। इसके बाद वह शॉट पर शॉट लगाती हुई भी दिखाई देती हैं। वीडियो में क्रिकेट खेलने के बाद उर्वशी रौतेला की एक्साइटमेंट देखने लायक होती हैं।
View this on Instagram
#fitnessmotivation On Point By @urvashirautela #bodyurvashi #urvashirautela
सीग्रीन जम्पसूट में एक्ट्रेस का लुक भी लाजवाब लग रहा है। उनके इस वीडियो को लेकर फैंस भी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। इससे पहले एक्ट्रेस का एक डांस वीडियो भी खूब वायरल हो रहा था, जिसमें वह विदेशी डांसरों के सामने अपना अंदाज दिखाती नजर आ रही थीं।
</>
No comments:
Post a Comment