लेबनान की राजधानी बेरूत में कल रात हुए भीषण विस्फोट में मृतकों की संख्या एक सौ तक पहुंच गई है। चार हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं। विस्फोट इतना तेज था कि इसका झटका पूरे बेरूत में महसूस किया गया। इसके असर से कई मकान ध्वस्त हो गये और खिडकियों के शीशे टूट गये।
राष्ट्रपति माइकल एयोन ने कहा है कि गोदाम में असुरक्षित ढंग से रखे गये दो हजार सात सौ पचास टन अमोनियम नाइट्रेट के कारण यह विस्फोट हुआ। लेबनान में भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के सम्पर्क में है। दूतावास ने लोगों के लिए हैल्पलाइन नम्बर भी जारी किये हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव अन्तोनियो गुत्रश ने पीडि़तों के परिवारों के प्रति गहरी सम्वेदना व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतकों और घायलों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
आप इस बार के चुनाव में किसे वोट देंगे – अभी वोट करें
No comments:
Post a Comment