श्रीलंका में प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की पार्टी संसद के आम चुनावों में बहुमत की तरफ बढ रही है। आम चुनाव के लिए कल मतदान हुआ था, जिसकी मतगणना जारी है। श्रीलंका पीपुल पार्टी – एसएलपीपी 22 निर्वाचन जिलों में से कम से कम 16 में बहुमत की ओर बढ रही है। पार्टी ने अब तक गिने गए बीस लाख से अधिक वोटों में से करीब 67 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं।
पूर्व मंत्री साजित प्रेमदास की समागी जन बलवाएगा – एसजेबी पार्टी मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी है। इस पार्टी को करीब 20 प्रतिशत वोट मिले हैं। पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी – यूएनपी कई सीटों पर चौथे स्थान पर सिमट गई। एसजेपी यूएनपी से ही निकली है। यूएनपी पर प्रेमदास का नियंत्रण खत्म होने के बाद इस वर्ष के आरंभ में यह पार्टी बनाई गई थी। मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरामुना – जेवीपी तीसरे मुख्य दल के रूप में उभरी है। तमिल बहुल उत्तरी प्रांत में तमिल नेशनल अलायंस – टीएनए मुख्य स्थान कायम रखने में सफल रही है। यहां ईलम पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी दूसरे स्थान पर है।
आप इस बार के चुनाव में किसे वोट देंगे – अभी वोट करें
No comments:
Post a Comment