आज एक बार फिर मै खान पान से जुडी कुछ जरुरी बातों के साथ ये नयी पोस्ट लेकर आया हूँ, इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़ते रहे ..
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की आत्मह्त्या के बाद से सुशांत के फैंस लगातार उनके लिए न्याय मांग रहें है। सुशांत के लिए कई तरह के सोशल मीडिया पर कई तरह के #भी शुरू किए गए। और कई स्टार ने सुशांत सिंह को न्याय दिलाने के आवाज उठाई, लेकिन अब केंद्र ने इस मामले की बागदौड़ सीबीआई और ईडी को सौप दी हैं।
सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए अब देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आवाजें उठ रही हैं। हाल ही में एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है।
View this on Instagram
Bhai’s Billboard in California…It’s up on 880 north, right after the great mall parkway exit. It’s a world wide movement. #warriors4ssr #justiceforsushantsinghrajput #worldforsushant
यह वीडियो अमेरिका के कैलिफोर्निया का है। इस वीडियो में एक बिलबोर्ड पर सुशांत सिंह राजपूत की फोटो लगी हुई है, जिस पर लिखा है, #Justice For Sushant Singh Rajput।
वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा, भाई का कैलिफोर्निया में बिलबोर्ड। अब यह विश्वव्यापी आंदोलन है।
View this on Instagram
❤️❤️❤️ You are beating in our hearts #warriors4ssr #justiceforsushantsinghrajput #godiswithus #ssrinourhearts
आपको बता दें, श्वेता सिंह कीर्ति ने एक और वीडियो पोस्ट किया है, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘तुम हमारे दिलों में धड़क रहे हो.’
</>
No comments:
Post a Comment