एमएस धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वो आईपीएल में जलवा बिखेरना जारी रखेंगे. वो दुनिया के इकलौते कप्तान हैं, जिसने आईसीसी के सभी तीनों ट्रॉफी जीती हैं. एक तरह से पिछले डेढ़ दशक में टीम इंडिया का मतलब धोनी हो गया था. लेकिन अब धोनी के बिना भारतीय टीम को देखने के लिए फैंस तैयार हो जाएं.
धोनी ने दिसम्बर 2004 में बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे क्रिकेट से अन्तराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इस मैच में धोनी बिना कोई रन बनाये शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे हालाँकि इसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा हैं और उन्हें सिमित ओवर क्रिकेट के सबसे बड़ा फिनिशर माना जाता हैं.
आज इस लेख में वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाते हुए धोनी द्वारा खेली गयी 5 सबसे बड़ी पारियां जानेगे.
5) धोनी- 87* रन vs ऑस्ट्रेलिया (2019)
ऑस्ट्रेलिया में 2019 में खेली गयी 3 वनडे मैचों की सीरीज का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में मेजबान ने पहले खेलते हुए पीटर हैंड्सकोंब के 58 रनों की मदद से 230 रन बनाये थे. जिसके जवाब में धोनी ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 114 गेंदों पर 6 चौको की मदद से नाबाद 87 रनों की पारी खेली थी, जिसकी मदद से 49.2 ओवरों में 7 विकेट से मैच जीता था.
4) धोनी- 91* vs बांग्लादेश (2007)
2007 में बांग्लादेश दौरे पर खेली गयी 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे ढाका में खेला गया. इस मैच में 47 ओवरों के इस मैच में बांग्लादेश के पहले बैटिंग करते हुए जावेद ओमर के 80 रनों की मदद से 250/7 का स्कोर बनाया.
जवाब में, एमएस धोनी ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 106 गेंदों पर 7 चौको की मदद से नाबाद 91 रन बनाकर 46 ओवरों में सिर्फ 5 विकेट खोकर भारत को मैच जीताया था.
3) धोनी- 91* vs श्रीलंका (2011)
वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में श्रीलंका के विरुद्ध खेली गयी नाबाद 91 रनों की पारी धोनी के करियर के सर्वोच्च पारी कही जा सकती हैं. मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते 50 ओवरों में 274/6 का स्कोर बनाया था.
जिसके जवाब में आउट फॉर्म चल रहे धोनी नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आये और सिर्फ 79 गेदों पर 8 चौके और 2 चकों छक्कों की मदद से नाबाद 91 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर अपनी टीम को वर्ल्ड कप दिलाया था.
2) धोनी- 101* vs बांग्लादेश (2010)
2010 में बांग्लादेश में खेली गयी त्रिकोणीय सीरीज में मेजबान बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इमरुल कायेस के 70 रनों की मदद से 50 ओवरों में 296/6 का एक दमदार स्कोर बनाया था.
जवाब में, भारत ने सहवाग और गंभीर के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों की विकेट जल्दी गवां दी थी. 51 रनों पर 3 महत्वपूर्ण विकेट गिरने के बाद कप्तान धोनी बल्लेबाजी करने आये और विराट कोहली के साथ 200+ रनों की मैच विनिंग साझेदारी बनायीं. इस दौरान धोनी ने 107 गेंदों पर 9 चौको की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी.
1) धोनी- 183* vs श्रीलंका (2005)
2005 में श्रीलंका के विरुद्ध जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में धोनी के अपने करियर की सर्वोच्च पारी खेली थी. इस मैच में श्रीलंका ने कुमार संगाकारा के नाबाद 138 रनों की मदद से 50 ओवरों में 298/4 का स्कोर बनाया था.
जवाब में, सिर्फ 7 रनों के स्कोर पर धोनी के आउट होने के बाद धोनी नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये. जिसके बाद धोनी ने श्रीलंका के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाते हुए सिर्फ 145 गेंदों पर 15 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 183 रनों की पारी खेली और 46.1 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया.
No comments:
Post a Comment