Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan LIVE Updates: राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए अयोध्या तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12.44 बजे है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. राम जन्मभूमि परिसर और आसपास के इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी ने संभाल ली है. सुरक्षा के लिहाज से सेक्यूरिटी कोड से एंट्री का प्रबंध किया गया है. राम मंदिर भूमि पूजन से जुड़े हर अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें से 135 संत हैं, जो विभिन्न आध्यात्मिक परंपराओं से जुड़े हुए हैं।
चांदी के सिक्कों के साथ ही प्रसाद के तौर पर लड्डू का डब्बा और काम दरबार की तस्वीर भी प्रदान की जाएगी।
राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में निमंत्रित सभी अतिथियों को ‘चांदी के सिक्के’ दिए जाएंगे। इसमें एक तरफ राम दरबार की तस्वीर, जिसमें भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ विश्वास का चिह्न बना हुआ रहेगा।
प्रधानमंत्री पारिजात का पौधा लगाएंगे और फिर भूमि पूजन करेंगे। मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए वह एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और इस मौके पर ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।
जद्यपि सब बैकुंठ बखाना। बेद पुरान बिदित जगु जाना॥
अवधपुरी सम प्रिय नहिं सोऊ। यह प्रसंग जानइ कोउ कोऊ॥अति प्रिय मोहि इहाँ के बासी। मम धामदा पुरी सुख रासी॥⁰हरषे सब कपि सुनि प्रभु बानी। धन्य अवध जो राम बखानी॥#JaiShriRam https://t.co/OyjJSVaLOt
Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 5, 2020
जासु बिरहँ सोचहु दिन राती। रटहु निरंतर गुन गन पाँती॥
रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता। आयउ कुसल देव मुनि त्राता।।प्रिय राम भक्तों, आपका अभिनंदन, आपको बधाई
जय श्री राम!
Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2020
राम मंदिर के बाद राम राज्य की होगी स्थापना: रामदेव
अयोध्या के सरयू तट पर जो सजावट की गई है उसमें कई आरएसएस नेताओं की तस्वीरों को लगाया गया है. इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत से लेकर कई अन्य नेताओं की तस्वीरों को स्थान दिया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों को भी प्रमुखता से लगाया गया है.
प्रधानमंत्री के आज के कार्यक्रम के मुताबिक 12 बजे वो राम जन्मभूमि पहुंचेंगे और 12.30 बजे भूमि पूजन होगा. इसके बाद 12 बजकर 40 मिनट पर भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी और राम मंदिर के विधिवत निर्माण की शुरुआत हो जाएगी. आय पीएम मोदी अयोध्या में करीब 3 घंटे बिताएंगे.
चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा
राममय हुई अयोध्या
अयोध्या के सभी एंट्री पॉइंट सील
Ayodhya decorated ahead of the foundation stone laying ceremony of #RamMandir today visuals from Saryu Ghat. pic.twitter.com/S3LPcXVkWF
ANI UP (@ANINewsUP) August 5, 2020
आप इस बार के चुनाव में किसे वोट देंगे – अभी वोट करें
No comments:
Post a Comment