आज एक बार फिर मै खान पान से जुडी कुछ जरुरी बातों के साथ ये नयी पोस्ट लेकर आया हूँ, इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़ते रहे ..
मुंबई: अपनी ब्युटी और हॉटनेस के लिए जानी जाने वाली निया शर्मा आज एक बार फिर सुर्ख़ियो मे बनी हुई हैं। दरअसल निया शर्मा ने सुपरनैचुरल शो नागिन 4 सेट से आखिरी दिन का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में निया शर्मा और शो के डायरेक्टर रंजन कुमार सिंह इमोशल होते दिखे। निया, रंजन कुमार को गले भी लगाती हैं। विजेंद्र कुमेरिया भी वीडियो में नजर आए।
नागिन का इमोशनल वीडियो
View this on Instagram
A moment to cherish forever❤️❤️❤️ @singhranjankumar you have been a teacher.. shall always be.. @vijayendrakumeria A man of Honor!❤️
वीडियो शेयर करते हुए निया ने लिखा- हमेशा के लिए एक पल को संजोना। रंजन सर आप एक टीचर रहे हैं… हमेशा रहेंगे।
इसी के साथ निया ने विजेंद्र की भी तारीफ की है।
इस शो में निया शर्मा के अलावा रश्मि देसाई लीड रोल में हैं। रश्मि ने जैस्मिन को रिप्लेस किया है। अनीता हसनंदानी और सायंतनी घोष भी शो में अहम रोल में थी। अब शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। जल्द शो में लाल टेकड़ मंदिर का राज खुल जाएगा।
View this on Instagram
Khatron ke Khiladi ‘Mad in India’ oh sorry ‘Made’ in India😀 @colorstv @stylesaachivj @azotiique
मालूम हो कि एकता कपूर नागिन 4 को खत्म कर नागिन 5 की तैयारी में हैं। शो में हिना खान नजर आएंगी। शो से हिना का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। हाल ही में एकता ने नागिन गैंग की फोटो शेयर की थी।
</>
No comments:
Post a Comment