आज एक बार फिर मै खान पान से जुडी कुछ जरुरी बातों के साथ ये नयी पोस्ट लेकर आया हूँ, इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़ते रहे ..
गोरखपुर। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 6 महीने से बंद चल रहे थाना दिवस शुरू होने से आम जनता में खुशी की लहर रही कि अब थानों पर उच्च अधिकारियों द्वारा समस्याओं के समाधान हेतु थाना दिवस पर आकर जनता की समस्याओं को सुन निस्तारण करेंगे जिससे जनता की समस्याओं का निराकरण समय से हो सकेगा
महीने में दो दिन (पहले और तीसरे शनिवार को) आयोजित होने वाले थाना दिवस पर कोरोना संक्रमण की वजह से विशेष सतर्कता बरती जा रही हैं। थानों पर फरियादियों को अनिवार्य तौर पर मॉस्क और सैनिटाइजेशन का इस्तेमाल करना जरूरी रहा । जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं सुना राजस्व कर्मचारियों को जमीन संबंधित विवादों में मौके पर जाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने जमीन संबंधित विवादों में राजस्व टीम को साथ में लेकर विवादित स्थल का मुआयना करने के बाद तत्काल निस्तारण करने का प्रयास करें जिससे जमीन संबंधित विवादों को अधिक से अधिक सुलझाया जा सके अगर पुलिस और राजस्व टीम सामंजस बनाते हुए विवादों को सुलझाने में सफल रहती है तो जमीनी विवाद समाप्त हो जाने से बड़ी घटनाओं पर अंकुश लगना स्वाभाविक हो जायेगा।
थाना दिवस पर एसपीएम कैंपियरगंज अरुण सिंह व संबंधित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
</>
No comments:
Post a Comment