इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 13वें सीजन का पहला मुकाबला अबू धाबी में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई जसप्रीत बुमराह आईपीएल में सबसे अधिक नो बॉल गेंद डालने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. आज इस लेख में हम आईपीएल में सबसे अधिक नो बॉल डालने वाले 5 गेंदबाजों के बारे में जानेगे.
5) लसिथ मलिंगा- 18
श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मलिंगा ने 122 आईपीएल मैचों में 19.80 की औसत और 7.14 की इकोनोमिक दर से 170 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने आईपीएल करियर में 18 नॉबॉल डाली हैं.
मलिंगा के आलावा इंडियन पेसर उमेश यादव ने भी आईपीएल में खेले 119 मैचों में 18 नो बॉल डाली हैं.
4) अमित मिश्रा- 20
आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले इंडियन गेंदबाज अमित मिश्रा भी इस अनचाही सूची में शामिल हैं. रोचक बात ये हैं कि वह इस सूची में शामिल अकेले स्पिनर भी हैं. मिश्रा ने आईपीएल के 147 मैचों में 157 विकेट लेने के साथ-साथ करियर में 20 नॉबॉल भी डाली हैं.
3) ईशांत शर्मा- 21
भारत के सबसे अनुभवी टेस्ट गेंदबाज ईशांत शर्मा भी इस सूची में शामिल हैं. शर्मा ने आईपीएल में खेले 89 मैचों में 35.83 की औसत और 8.09 की इकॉनोमिक दर से 72 विकेट अपने नाम किये हैं, इस दौरान उन्होंने 21 नॉबॉल भी डाली हैं.
2) जसप्रीत बुमराह- 22
आईपीएल 2020 के पहले मैच में अपने पहले ही ओवर में नॉबॉल डालने के साथ जसप्रीत बुमराह इस अनचाही सूची में दूसरे स्थान पर हैं. बुमराह ने आईपीएल में खेले 78 मैचों में 26.98 की औसत और 7.58 की इकॉनोमिक दर से 82 विकेट लिए हैं, जिस दौरान उन्होंने 22 विकेट भी लिए हैं.
1) एस. श्रीसंत- 23
भारत के पूर्व पेसर एस. श्रीसंत इस अनचाही सूची में टॉप पर हैं. पूर्व गेंदबाज ने आईपीएल में खेले सिर्फ 44 मैचों में 29.85 की औसत से 40 विकेट अपने नाम किये हैं, इस दौरान उन्होंने 23 नॉबॉल भी डाली थी. श्रीसंत ने 2013 सीजन के बाद से कोई भी आईपीएल मैच नहीं खेला हैं, इसके बाद भी वह इस सूची में टॉप पर हैं.
No comments:
Post a Comment