MI Vs CSK IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के नए सीजन की जीत के साथ शुरुआत की है. कल खेले गए मुकाबले में सीएसके (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उदघाटन मैच में टास जीता और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से मैच भी जीता.
इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 15 माह के बाद क्रिकेट के मैदान पर नजर आए. शायद इसीलिए टॉस के समय धोनी की झलक देखकर बॉलीवुड की एक्ट्रैस सैयामि खेर (Saiyami Kher) ने ट्वीट किया जो खूब वायरल हो गया.
Ahh so good to hear #Dhoni talk at the toss! And those bisceps are bursting out of his Tshirt!
Now waiting for #RohitSharma to come out and do some clean hitting.
Most excited I have been since March. #SillyPointwithsaiyami #IPL2020 #MIvCSK— Saiyami Kher (@SaiyamiKher) September 19, 2020
दरअसल धोनी की बाइसेप्स देखकर एक्ट्रेस हैरान रह गई हैं. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, धोनी की बात सुनकर अच्छा लगा, और टॉस में टीशर्ट से उनकी बाइसेप्स बाहर आ रही है. अब रोहित शर्मा का इंतजार है कि वो मैदान पर आएं और चौके-छक्के की बरसात करें, मार्च से ही मैं इस पल का इंतजार कर ही थी.
हालांकि एक्ट्रेस का रोहित वाला अरमान अधूरा रह गया. मुंबई टीम के कप्तान इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके.
बता दें कि कोविड-19 (COVID-19) के कारण इस बार आईपीएल (IPL) का आयोजन लगभग छह महीने बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE में किया जा रहा है.
No comments:
Post a Comment