बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम का नया पोस्टर जारी हो गया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है। अक्षय ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म बेल बॉटम का पोस्टर रिलीज किया है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अकेले हम बहुत थोड़ा कर पाते हैं और साथ मिलकर बहुत ज्यादा। यह टीमवर्क है और मैं इसके हर एक मेंबर का धन्यवाद देता हूं। बैल बॉटम की शूटिंग पूरी हुई। ये रहा नया पोस्टर।’ पोस्टर में बताया गया है कि फिल्म 2 अप्रैल, 2021 को रिलीज होगी।
View this on Instagram
Alone we can do so little, together we can do so much. Its teamwork and I am grateful to each and every member of the cast and crew. #BellBottomCompleted. Here’s the er. @_vaanikapoor_ @iamhumaq @larabhupathi #VashuBhagnani @ranjitmtewari @jackkybhagnani @deepshikhadeshmukh @onlyemmay @madhubhojwani @nikkhiladvani @emmayentertainment @pooja_ent
बता दें कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने डबल शिफ्ट में काम किया है। वह पिछले 18 सालों से एक ही शिफ्ट में काम करते आ रहे हैं। फिल्म बेल बॉटम में 80 के दशक का दौर देखने को मिलेगा। ऐसे में फिल्म सेट से लेकर स्टार्स के कपड़ों तक 1980 के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा लारा दत्त, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
माधुरी दीक्षित ने इस गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें वीडियो
कोरोना वायरस लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन करें। Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। साथ ही फोन पर खबरे पढ़ने व देखने के लिए Play Store पर हमारा एप्प Spasht Awaz डाउनलोड करें।
अक्षय की ‘बेल बॉटम’ का नया पोस्टर जारी, सामने आया फिल्म रिलीज डेट Spasht Awaz.
आप इस बार के चुनाव में किसे वोट देंगे – अभी वोट करें
No comments:
Post a Comment