इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का 13वें सीजन खेला जा रहा है. पिछले सफल 12 सीजनों की तरह इस बार भी बेहद शानदार सीजन खेलने को मिल रहा है. आईपीएल में कुछ ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले हैं जिन्होंने सीजन दर सीजन दमदार प्रदर्शन किया हैं लेकिन कभी भी आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो पाए हैं. आज इस लेख में हम 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जो सबसे अधिक मैच खेलने के बावजूद एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं.
5) क्रिस गेल- 125
41 वर्षीय यूनिवर्स बॉस किस गेल के नाम आईपीएल के कई बड़े रिकॉर्ड हैं. खब्बू बल्लेबाज ने आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 125 मैच खेले हैं लेकिन कभी आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं रहे हैं. हालाँकि 2016 में उनकी टीम ने फाइनल का सफर तय किया था.
4) अजिंक्य रहाणे- 140
अजिंक्य रहाणे आईपीएल के एक अंडररेटेड खिलाड़ी रहे हैं. आईपीएल 2020 में वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला हैं. रहाणे ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, मुंबई इंडियंस के लिए 140 मैच खेले हैं लेकिन कभी भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं.
3) अमित मिश्रा- 150
लेग स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले इंडियन गेंदबाज हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 150 मैच खेल चुके हैं लेकिन वह अभी तक अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं.
2) एबी डिविलियर्स- 159
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए डेब्यू किया था. जिसके बाद वह 2011 सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में चले गए थे तब से अब तक इसी टीम का हिस्सा हैं. डिविलियर्स ने आईपीएल में 159 मैच खेले हैं लेकिन कभी आईपीएल नहीं जीता.
1) विराट कोहली- 182
विराट कोहली आईपीएल के यक़ीनन सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी हैं. कोहली वर्तमान में आईपीएल में सबसे अधिक रन बनने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन वह 12 सालों बाद भी एक आईपीएल ट्रॉफी का इंतज़ार कर रहे हैं. कोहली ने 2008 से अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए 182 मैच खेले हैं.
No comments:
Post a Comment