IPL 2020 RR vs RCB: एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की शानदार धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया. डिविलियर्स (AB de Villiers) को शानदार 55 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच में जहां डिविलियर्स की तूफानी पारी चर्चा का विषय रही तो वहीं राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) की फील्डिंग ने दिल जीत लिया. तेवतिया ने बाउंड्री पर विराट कोहली (Virat kohli) का अनोखा कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया.
एक समय ऐसा लग रहा था कि कोहली आसानी के साथ आरसीबी को मैन जीता देंगे लेकिन कार्तिक त्यागी की एक गेंद को छक्का मारने के प्रयास में बाउंड्री पर खड़े तेवतिया को कैच दे बैठे. तेवतिया ने दो कोशिश में कैच लेकर विराट को पवेलियन पहुंचवा दिया.
RAHUL TEWATIA can Bat !!
RAHUL TEWATIA can Bowl !!
RAHUL TEWATIA can Field tooooo!!!!@rahultewatia02 is the find of this #Dream11IPL
Exceptional Catch#RCBvRR #ipl2020 #tewatia pic.twitter.com/RSJQEmV9J9
— Abhay Sharma (@ImCharlie1720) October 17, 2020
दरअसल 14वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने हवा में जबर्दस्त शॉट खेला जो छक्के के लिए जा रहा ही, वहीं, डीप मिडविकेट पर खड़े तेवतिया ने हवा में छलांग लगाकर कैच कर लिया लेकिन उन्हें आभास हो गया कि वो बाउंड्री लाइन के बाहर चले जाएंगे. ऐसे में तेवतिया ने गेंद को हवा में छोड़कर बाउंड्री लाइन के अंदर गए और फिर वापस अंदर आकर गेंद को गिरने से पहले ही कैच कर लिया.
Tewatia kuchh bhi kar sakte hain.
Agar Covid vaccine banane ka ek mauka mil gaya, toh jaisa unka time chal raha hai , lagta hai bana denge. What a season for him. #RRvRCB pic.twitter.com/WYY5mojrKC— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 17, 2020
इस तरह से कोहली अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. वैसे, कोहली के आउट होने के बाद एबी डिविलयर्स ने मैच का पासा अपनी ूबल्लेबाजी से पलट दिया औऱ केवल 22 गेंद पर 55 रन बनाकर आरसीबी को टूर्नामेंट में छठी जीत दिला दी.
No comments:
Post a Comment